बुधवार 23 अप्रैल 25 को छाल क्षेत्र के ग्राम गंजाईपाली गांव में हांथी के हमले से ग्रामीण की जान बाल बाल बची, हांथी के हमले से घायल ग्रामीण को हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ उसका उपचार चलना बताया जा रहा है जानकारी अनुसार आज सुबह 6 बजे अपने नजदीकी खेत की ओर जा रहे व्यक्ति से हांथी का आमना सामना हो गया फिर हांथी ने उठा कर पटका और दांत से पांव को मारा है हांथी का चीखने चिल्लाने से लोगों को पता चला पहुंचे तो भगाए छोड़ कर भागा व्यक्ति के पैरों मे चोट लगी है वही ग्रामीण हादसे से सदमे मे है साथ ही ग्रामीण की हालत खराब बताई जा रही है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।