14 चक्का ट्रक से गौ-तस्करी करते सरफराज गिरफ्तार, सह आरोपी की….

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन को बीती रात्रि मुखबीर से सूचना मिला कि पत्थलगांव की ओर से कांसाबेल, कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर एक ट्रक वाहन सी.जी. 14 एम.डी. 1376 में कुछ गौ-तस्कर मवेषियों की क्रूरतापूर्वक तस्करी करते हुये लोहरदगा (झारखंड) की ओर ले जाने वाले हैं

सूचना पर थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा एवं थाना कुनकुरी से पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम को उक्त ट्रक के कांसाबेल से क्रास होने की जानकारी मिलने पर कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में तगड़ा बेरिकेड लगाकर नाकाबंदी की गई एवं पीछे से कांसाबेल की पुलिस आ रही थी। पुलिस के भारी दबाव में आकर उक्त ट्रक का चालक कुनकुरी के नेषनल हाईवे में वाहन को खड़ी कर भाग गया, ट्रक में सवार मो. सरफराज शाह उतरकर भाग रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर अभिरक्षा में लिया गया एवं ट्रक को जप्त कर थाना में लाया गया। ➡️पूछताछ में मो. सरफराज शाह ने बताया कि यह दिनांक 11 अप्रेल 25 के प्रातः में अपने अन्य साथियों के साथ मवेशी लेने बिलासपुर की ओर गया था, ट्रक को इसका साथी चला रहा था। बिलासपुर से लगभग 15 किलोमीटर पहले एक ग्राम में रोड किनारे ट्रक को खड़ी किये वहां उसका साथी पहले से गौ-वंश को बंधवाकर रखा था, फिर ये सभी मिलकर गौ-वंष को रात्रि लगभग 10 बजे वाहन में लोड किये फिर पत्थलगांव, कांसाबेल होते झारखंड की ओर जाने वाले थे, परंतु रात्रि में पुलिस के पीछा करने पर एवं बेरिकेटिंग से कुनकुरी में वाहन चालक ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक वाहन से 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंष बरामद किया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य छ.ग. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4, 6, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ➡️उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राकेष यादव, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उ.नि. अषोक यादव, स.उ.नि. राजेष यादव, प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव, प्र.आर. 20 छविकांत पैंकरा, आर. गणेष यादव, आर. 59 नंदलाल यादव, न.सै. श्रीवास्तव का योगदान रहा है।

उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि – जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत् बीती रात्रि बड़ी कार्यवाही कर ट्रक वाहन से 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंष जप्त कर साईंटांगरटोली का आरोपी मो. सरफराज को गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment