

डेस्क खबर खुलेआम


तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिंगोल गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रेलर ने बाइक सवार को ठोकर मारी और बाईक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 8 से 9 बजे के बीच हुआ बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।मृतक की पहचान झिंगोल निवासी दुर्जन सिंह राठिया, पिता करम सिंह राठिया (उम्र 55 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्जन सिंह बीती रात तमनार से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बाइक एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
