
जशपुर जिले मे अलग अलग सड़क हादसे में 2 बाइक चालक की हुई मौत हो गई है वही 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है . घायलों को उपचार के लिए बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती।


पहली घटना पंडरापाठ स्कूल मोड़ के पास हुई है दूसरी घटना नेशनल हाइवे 43 घोलेंगे और गिरांग के बीच का बताया जा रहा है.मिली जानकारी अनुसार दो मोटर साइकिल के आमने सामने के टक्कर में एक कि हुई मौत,आज दोपहर को पंडरापाठ स्कूल मोड़ के पास दो मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई।

इस टक्कर में खाखरा निवासी अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की जशपुर के घोलेंगे और गिरांग के बीच की बताई जा रही है। एनएच 43 में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। जिसमे बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक भलमंडा का रहने वाला है।