---Advertisement---

चौहान सेना ने अधिवक्ता दिवस पर किया अधिवक्ताओं का सम्मान

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सराईपाली:- अधिवक्ता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ चौहान सेना ने सराईपाली-बसना अंचल के अधिवक्ताओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता लवकुश साहू शामिल हुए थे हाई कोर्ट से महिलांग सर और कोसले जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका सरायपाली के सभापति हरदीप सिंह रैना और मानव अधिकार से डिस्ट्रिक्ट सचिव रूबी सिंह तथा अध्यक्षता चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने की।

इस अवसर पर अधिवक्ता साहू ने कहा कि अंतिम तबके को न्याय दिलाने हर अधिवक्ता को प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम को चातुरी डिग्रीलाल नंद ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा की जूनियर एडवोकेट को जैसे ही जिले में रजिस्ट्रेशन होता है उन्हे शासन द्वारा कम से कम 5 वर्ष तक प्रतिमाह 10000 रु का स्टाइफन मिलना चाहिए तथा महिला एडवोकेट्स के लिए अलग से अधिवक्ता भवन होना चाहिए आगे उन्होंने कहा की आकस्मिक निधन होने पर अधिवक्ता परिवार को 2000000 बीस लाख रु का बीमा अधिवक्ता कल्याण कोष से प्रदान किया जाना चाहिए अधिवक्ता संघ से निवेदन करते हुवे श्रीमती नंद ने कहा की प्रत्येक 3 महीने में समाज के साथ मिलकर एक शिविर आयोजित होनी चाहिए जिस पर अधिवक्ता संघ सरायपाली के सचिव देवेंद्र शर्मा जी ने कहा की हा आपके साथ है आप शिविर लगाइए हम शिविर पहुंच कर जागरूकता फैलाने में संगठन का साथ देंगे| नगर पालिका सरायपाली के सभापति हरदीपसिंह रैना ने कहा की गरीब तबके के लोगों को भी न्याय मिले इसके लिए विचार करना चाहिए
छत्तीसगढ़ चौहान सेना संस्थापक जी ने सभी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की बधाइयां दी और आभार प्रदर्शन किया

कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिवक्ताओं नित्यानंद साहू देवेंद्र शर्मा एम डी साहू निर्मल प्रधान सीनियर एडवोकेट के के बारीक जी शिवशंकर साहू जी के बी खान गजानंद स्वाई शेखर बारीक स्वर्ण सिंह सलूजा प्रदीप दास राजन सतीश अग्रवाल मीनाक्षी प्रधान रायपुर से महिला अधिवक्ता श्रीमती गायत्री साहू हेमलता सिंह नोटरी और सुचित्रा वर्धन नोटरी पी डी भोई दिलीप भोई रेशमलाल नायक नोटरी शशिकांत पटेल नोटरी प्रदीप भोई गिरीश साहू अरविंद प्रधान मायाधार नायक शेखसिराज खान संतोष ठाकुर राजेंद्र दास श्वेत साहू शिव अग्रवाल दिनेश प्रधान वेदप्रकाश प्रधान आनंद प्रधान अक्षय साहू अक्षय भोई रतनलाल पटेल नोहर सिंह पटेल डंक धर पटेल विदित धनानिया संतोष मिश्रा को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में चौहान सेना के सदस्य उदयलाल चौहान रूपलाल नंद देवराज बारीक केंवरा चौहान पुष्पा चौहान बनवारी चौहान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौहान सूरज चौहान दिलीप चौहान सबिन सागर आनंद जगत नरेश्वेर चौहान ईश्वर चौहान अजय मुखर्जी उमेश चौहान खेमराज मरकाम केशर नागवंशी मेघराज नाग अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन जागेश छत्तीसगढ़िया के द्वारा किया गया गया।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment