गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार , भेजा जेल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

12 जनवरी 25 को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदेही वाहन मारुती सुजुकी क्रं. सीजी 13/ यूएफ / 9803 में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहा है, जिस पर थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते ग्राम लुडेग तेन्दुपारा एनएच-43 में नाकाबंदी कर संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि इसी दौरान मुखबिर के बताए गए संदेही वाहन मारुती सुजुकी क्रं. सीजी 13/ यूएफ / 9803 को आता देख पुलिस के द्वारा उक्त वाहन की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया जा रहा था,रोकते समय उक्त वाहन का चालक, पुलिस को देखकर अपनी कार को सडक के बगल पुरानी पक्की सड़क की ओर मोड़ , गाड़ी को छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया था। पुलिस के द्वारा जब संदेही कार मारुती सुजुकी डीजायर क० सीजी 13/ यूएफ / 9803 की तलाशी ली गई, तब कार से एक मोबाइल फोन सहित,04 पैकेट पीले रंग के टेप से लिपटा हुआ,04 किलो वजनी, लगभग 40हजार रु कीमत का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ था, जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया था। मामले में पुलिस के द्वारा फरार वाहन चालक के विरुद्ध धारा 20 (बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। साथ ही फरार आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही थी , पुलिस के द्वारा आरोपी फरार चालक को चिन्हित कर लिया गया था।आरोपी चालक बृजेश लकड़ा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गुडूबहाल थाना लैलूंगा जिला रायगढ (छ0ग) के द्वारा उक्त घटना दिनांक को कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी किया जा रहा था, जो कि पुलिस की नाकाबंदी को देख, डर से कार को माल सहित छोड़कर भाग गया था। पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना व टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपी बृजेश लकड़ा को उसके गृह ग्राम गुडुबहाल लैलूंगा से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी बृजेश लकड़ा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment