
desk khabar khuleaaam
रायपुर 30 मार्च 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के प्रदेश आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा हैलीपेड में पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया। स्वागत समय प्रदेश के राजयपाल रमन डेका भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को करोड़ों रूपये के काम का शिलान्यास कर नये कार्यों कि सौगात देंगे।
