मेले में कबड्डी प्रतियोगिता में प्राइज जीतकर वापस जा रहे युवक को हाथी ने कुचला , वन विभाग मौके पर पहुँच के मामले की जांच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़:-टेंडा नवापारा के मेले में कबड्डी प्रतियोगिता में प्राइज जीतकर वापस जा रहे नवयुवक को हाथी के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत होने की जानकारी सामने आ रही है, मृतक का नाम जितेन्द्र राठिया पिता संतोष राठिया उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है जो कि दो भाइयों में छोटा था.घटनास्थल टेन्डा नवापारा क्षेत्र भेंगारी पंचायत के आश्रित ग्राम चारमार होना बताया जा रहा है! मृतक संतोष राठिया नंगोई ग्राम का निवासी बताया जा रहा, घटना लगभग रात 11से 11:30 के बिच की बताई जा रही है! नंगोई के ग्रामीण प्राइज जीतकर वापस घर जा रहे थे तभी रास्ते में हृदय विदारक घटना घटित हुई है! सूत्रों प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेन्डा नवापारा में लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष पर मेले का आयोजन हो रहा था जिसमे कबड्डी की प्रतियोगिता भी भी रखी गई थी जिसमें मृतक कबड्डी खेलने के उपरांत अपने सह पाठियों के साथ मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा था ।

IMG 20221205 083655

मृतक सहपाठी मोटरसाइकिल चला रहा था तथा मृतक मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठा था वापसी के दौरान ग्राम पंचायत भेंगारी के आश्रित ग्राम चारमार में अचानक ही सड़क पर हाथी को सामने आता देख मृतक जितेंद्र राठिया भयभीत होकर मोटरसाइकिल की पिछली सीट से कूदकर हाथी से अपनी जाने उतर गया जबकि मोटरसाइकिल सवार सहपाठी युवक किसी तरह हाथी से बच निकला किंतु मृतक जितेंद्र राठिया को हाथी ने दौड़ाकर कुचल डाला जिससे मौके पर ही जितेंद्र राठौर की मौत हो गई! रात में ही घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई तथा जानकारी पाकर रात में ही मौके पर विभाग का अमला पहुंचा और जांच-पड़ताल कार्यवाही में जुट गई है! वही परिजन भी जानकारी पाकर घटनास्थल मौके पर पहुंच गए थे! वन विभाग द्वारा मृतक की लाश का पोस्टमार्टम उपरांत दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा जाएगा!!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment