
मालखरौदा/सक्ति जिला अंतर्गत विकास खंड स्तरीय युवा उत्सव भव्य आयोजन ग्राम सिंघरा में संपन्न हुआ ।जिसमे 15 से 40और 40 से उपर महिलाओं और पुरषों की विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक ,साहित्यिक , शास्त्रीय गायन, वादन , गीत ,नृत्य,खेल कूद, भाषण ,निबंध,पेंटिंग वेषभूषा, ब्यजन,आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमे घोघरी ग्राम पंचायत से डिम्पल यादव ने निबंध , बादविवाद, और तात्कालिक भाषण में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ।सभी ने इस सफल प्रयास के लिए और जिला स्तरीय युवा उत्सव चयनित होने के लिए बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।












