पार्टी के लिए रखी थी शराब , अब मनेगी पार्टी जेल में

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जशपुर । कहते हैं, “शराब ज्यादा पीना नुकसानदेह होता है,” पर यहां तो मामला ज्यादा रखना ही भारी पड़ गया! आबकारी विभाग ने आज वृत्त कांसाबेल में अवैध शराब के खिलाफ धांसू कार्रवाई करते हुए 27 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को धर दबोचा।आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देशों और कलेक्टर रोहित व्यास एवं उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी सुश्री महिमा पट्टावी की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।आरोपी अनिता खाखा (पति अलरिक खाखा, उम्र 50 वर्ष), निवासी टागरगांव नेगीटोली, थाना कांसाबेल, के पास से 27 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

महिला ने टीम को बताया कि वह एक पार्टी के लिए महुआ शराब रखी थी अब इतना स्टॉक जमा करके आखिर कौन सी पार्टी की तैयारी थी, ये तो अनिता ही जाने! मगर इस बार पार्टी जेल में होगी, क्योंकि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

इस पूरी फिल्मी स्टाइल की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल कहार, आबकारी आरक्षक जुगल पटेल, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी और लोकेश पैकरा, और महिला सैनिक पूनम का शानदार योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment