
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

जशपुर 18 मार्च 25 को प्रार्थी जोगेष्वर बनर्जी उम्र 78 साल निवासी सन्ना रोड जशपुर ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका जशपुर में पुस्तक का दुकान है। प्रार्थी दिनांक 16.03.2025 की रात्रि लगभग 08ः25 बजे अपने दुकान को बंद कर अपने स्टाॅफ के साथ स्कूटी से वापस घर लौट रहा था उसी दौरान सन्ना रोड के दुकान की गली में खड़े 02 अज्ञात लोग इनके स्कूटी को रोके एवं कट्टा दिखाकर मुक्के से प्रहार कर बैग में रखे 35 हजार रू. को बैग सहित लूट कर भाग गये।
प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बी.एन.एस. की धारा 311, 3(5), 62(2) एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
लूट के गंभीर प्रकरण में एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी जशपुर चंद्रषेखर परमा एवं निरीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर पतासाजी हेतु लगाया गया था मुखबीर सूचना एवं तकनीकि विष्लेषण से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना को जशपुर का पुराना बदमाश विक्की घांसी अपने 02 अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को लगातार पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपीगण बेलपहाड़ क्षेत्र में छिपकर रह रहे हैं, इस पर त्वरित कार्यवाही कर दबिष देकर उक्त तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी विक्की घांसी ने मेमोरंडम कथन में बताया कि यह जिला बदर होने से बाहर रहता था, चोरी छिपे कभी-कभार आता था। विरेन्द्र भगत से इसका पहले से दोस्ती था, दोनों एक माह पहले भी प्रार्थी जोगेष्वर बनर्जी को अकेले आते-जाते देखकर लूटने का प्रयास किये थे परंतु एक व्यक्ति ने उन्हें घर में पहुंचा दिया। करीब 15 दिनों से प्रार्थी का वे रेकी कर रहे थे। दिनांक 16.03.2025 के शाम लगभग 07ः30 बजे विरेन्द्र भगत अपने पास कट्टा रखकर अपने एक अन्य साथी विमल भगत को राॅड देकर विक्की घांसी के पास पहुंचे, फिर तीनों मिलकर लूटने का योजना बनाये। फिर तीनों योजना अनुसार मोटर सायकल से बैठकर व्यवसायी के दुकान के पास जाकर रेकी किये। दुकान के पास विरेन्द्र भगत मोटर सायकल से रूक गया एवं कट्टा को विक्की घांसी को दे दिया एवं उन्हें करबला रोड पर मिलने हेतु बताया। व्यवसायी के दुकान से निकलने पर फोन कर विक्की एवं विमल भगत को बताया, तत्पष्चात् व्यवसायी के सन्ना रोड पर पहुंचते ही उन पर कट्टा को तान कर मुक्का से वार कर उनके बैग को लूट लिया। फिर दोनों भागते हुये अपने साथ विरेन्द्र भगत से मिले और उसका कट्टा को वापस कर दिये। तत्पष्चात् एक मोहल्ले में जाकर वे शराब पीये एवं लूट के पैसे में आधे पैसे अलग रखे एवं शेष को आपस में बांट लिये। विक्की घांसी को लूट में मिले 20 हजार रू. में से 6720 रू. को खर्च कर देना बताया, विरेन्द्र भगत को लूट में मिले 09 हजार में से 4350 रू. खर्च कर देना बताया, विमल भगत द्वारा लूट में मिला 06 हजार रू. में से 04 हजार रू. को खर्च कर देना बताया। विक्की घांसी पिछले साल कृपा पान भंडार के पास से एक मोटर सायकल सी.जी. 14 एमएच 8422 को चोरी किया था, उक्त वाहन से यह चोरी छिपे घूमता था पुलिस द्वारा उक्त मोटर सायकल एवं बचा हुआ रकम 13280 रू. को भी जप्त किया गया है।
विक्की घांसी के विरूद्ध जषपुर थाना में चोरी/नकबजनी, आम्र्स एक्ट, छेड़छाड़ मारपीट करने जैसे 16 गंभीर अपराध दर्ज हैं एवं 11 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। घटना में प्रयुक्त देषी कट्टा को विरेन्द्र भगत के मेमोरंडम कथन से जप्त किया गया है एवं विमल भगत से लोहे का राॅड एवं लूटी हुई बैग को जप्त किया गया है।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- ”व्यवसायी से लूट के 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ जशपुर पुलिस सख्त कदर उठायेगी, गुंडागर्दी एवं लूटपाट के मामलों में त्वरित कार्यवाही की गई है।
लूट का मास्टरमाईंड जशपुर का कुख्यात बदमाश विक्की घांसी
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 70/25 बी.एन.एस. की धारा 311, 3(5), 62(2) एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज।
आरोपियों के नाम:- 1. विक्की घांसी उम्र 32 साल निवासी डीपाटोली जषपुर। 2. विरेन्द्र भगत उर्फ लड्डू उम्र 29 साल निवासी सरनाटोली।3. विमल भगत उम्र 19 साल निवासी भागलपुर। जप्ती 1. एक कट्टा,2. नगद 19930 रू,3.
घटना में प्रयुक्त बाईक 4. बैग भूरा कलर,5. दुकान की चाबी,