



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा जनपद पंचायत सीईओ विनय चौधरी ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

आज घरघोड़ा जनपद पंचायत परिसर में सादगीपूर्ण वातावरण में त्रिस्तरीय चुनाव में जीते हुए नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था ।कार्यक्रम कि शुरुवात मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के सामने दीपक जलाकर किया।

ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया विशिष्ट अतिथि धरमजयगढ़ विधायक लालाजीत सिंह राठिया भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान का जनपद सीईओ विनय चौधरी ने पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया। साथ ही जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने नव निर्वाचित सदस्यों का भी पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।



मुख्य कार्यपालन अधिकारी घरघोड़ा विनय चौधरी ने सर्व प्रथम नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष सहनू पैंकरा को गोपनीयता कि शपथ दिलाई बाद उपध्यक्ष संजय अग्रवाल और अन्य नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलाई।
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने सबसे पहले नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को जीत की बधाई दी आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक दिन बताया है नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को केंद्र और प्रदेश की जन कल्याणकारी योजना को घर घर तक पहुंचाने की बात कही है साथ ही धरमजयगढ़ विधायक से लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने के कारण सहयोग करने को कहा, जिससे हम दोनों मिलकर क्षेत्र के विकास के सतत प्रयास करेंगे और विकास को नई ऊंचाई दे सके ।
कार्यक्रम में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी भाजपा नेता सुनील ठाकुर जनपद पंचायत क्षेत्र के नव निर्वाचित जनपद सदस्य घरघोड़ा नगर पंचायत के पार्षदगण पत्रकारों के साथ जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।


