अपने पति पर टोनही कहकर मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला आज धरमजयगढ़ थाने पहुंची और इसकी लिखित आवेदन थाने में दी है आपको बता दे की मामला पुटुकछार गांव के धौरा भाटा का है जहां संपति बाई यादव ने यह यह आरोप अपने पति पर लगाया है। महिला ने बताया की वह माता की पूजारन है और इसी बात को लेकर उसका पति अक्सर मारपीट करता है।वहीं मामले की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने अपने पति पर टोनही कहकर मारपीट करने का लगाया आरोप
Published On: December 2, 2022 9:54 pm