
डेस्क खबर खुलेआम
दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 123 की सड़क हादसे में में मौत होने कि खबर से पुलिस परिवार में शोक व्याप्त हो गया है जानकारी अनुसार कोरबा जिले के कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 123 भूपेंद्र कंवर का अर्ध रात्रि कटघोरा के पास जावली में हुए एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। मृतक आरक्षक भूपेंद्र कवर का शव बांकीमोंगरा अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है। वही परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद कोरबा पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।