

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता
जशपुर को बड़ी सफलता मिली है जिसमे पुलिस के द्वारा ऑपरेशन आघात के अंतर्गत एक और बड़ी कार्यवाही की गई। जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश)से एक अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849 को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू उम्र 25वर्ष निवासी पटियाला (पंजाब) को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत दो दिवस पूर्व जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक 12 चक्का का अशोका निलेंड ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 जिसमे पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर लिया जा रहा है

लोरो घाट के नीचे सरदार ढाबा के पास पकड़ा था, जिसकी तलाशी के दौरान ट्रक में पुट्टी सीमेंट की बोरी से छिपाकर रखी 790कार्टून, कुल 7015लीटर पंजाब राज्य के अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी, जिसे पुलिस द्वारा ट्रक सहित जप्त कर आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी चंबा थाना श्रेहाली जिला सरनताल (पंजाब)को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ तथा आरोपी ट्रक चालक से जप्त मोबाइल के डाटा के आधार पर जशपुर पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक और ट्रक के बारे में पता चलने पर, एसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में दुलदुला से निरीक्षक के.के.साहू व सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र भगत के साथ पुलिस टीम तत्काल अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना की गई थी, जहां साइबर सेल जशपुर की मदद से पुलिस के द्वारा संदेही ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849 को जप्त कर लिया गया, पुलिस ने जब संदेही ट्रक की चेकिंग की तो उसमे छुपाकर रखी हुई 784 पेटी में कुल 18180 बोतल में 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए के लगभग है।

पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक चालक बलविंदर उर्फ गोलू उम्र 25वर्ष निवासी पटियाला (पंजाब) को हिरासत में ले लिया गया है। उक्त ट्रक चालक को तस्करों की टीम द्वारा पंजाब हरियाणा के बार्डर पर स्थित नया गांव चीका रोड से ट्रक को हैंड ओवर किया गया था जिसे लेकर उसे हजारीबाग झारखंड जाना था, जहां से तस्करों की कोई और टीम ट्रक को लेकर जाती, फिर माल खाली कर ट्रक को वापस लाकर आरोपी ट्रक चालक को देती। विगत दो दिनों पूर्व जिस अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक को पुलिस ने जप्त किया था
R.O. No. 13098/21

उसके आरोपी ट्रक चालक को भी इसी पैटर्न में लोड शुदा ट्रक को जलांधार (पंजाब) में लाकर आरोपी चालक को हैंड ओवर किया था, जिसे लेकर वह हजारीबाग झारखंड जाता है
R.O. No. 13098/21

वहां तस्करों की एक और टीम, आरोपी चालक को उतारकर, लोड शुदा ट्रक को अपने साथ ले जाकर, कही दूसरी जगह ट्रक को खाली करते , फिर खाली ट्रक को वापस लाकर आरोपी चालक को देते , साथ ही माल का पैसा बैग में भरकर देते थे, जिसे लेकर वह वापस जालंधर आता , वहां तस्करों की एक अन्य टीम उससे ट्रक और रुपए लेकर चली जाती ।
R.O. No. 13098/21

आरोपी चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई। इस प्रकार जशपुर पुलिस ने विगत दो दिवस में अंतर राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए से मामले से जुड़ी 30लाख रु की दो ट्रक सहित, अवैध अंग्रेजी शराब से भरी 15,074 पेटी में, तीन करोड़ रूपए की 14027 लीटर पंजाब राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया है साथ ही दोनो आरोपी ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

