



डेस्क खबर खुलेआम
20 फरवरी को घरघोड़ा पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम अमलीडीह में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामकिंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अमलीडीह में सुनील कुमार पंडा भारी मात्रा में महुआ शराब का अवैध रूप से व्यापार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक के नेतृत्व में पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति जरेकिन में शराब भरकर कुछ लोगों को बेच रहा था। पुलिस को देखते ही खरीददार भाग निकले, लेकिन पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार पंडा (43 वर्ष), निवासी ग्राम अमलीडीह, ब्राह्मण मोहल्ला, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ बताया।आरोपी के कब्जे से सात जरेकिन में भरी कुल 107 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 16,050 रुपये आंकी गई है। साथ ही, मौके से 300 रुपये नकद भी जब्त किए गए। मामले में थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 45/2025 के तहत धारा 34(2) एवं 34(ख) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक अरविंद पठनायक , महिला आरक्षक रश्मि तिर्की सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।




