डेस्क खबर खुलेआम
धमतरी। कुरूद थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे क्षेत्र के ग्राम चर्रा में एक ट्रैक्टर पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर पर चार बच्चे सवार थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल बच्चे विभिन्न गांवों के निवासी हैं। यह हादसा गांव में भारी शोक का कारण बन गया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।