डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य वन्य गोपाल अग्रवाल हुए ब्याथित , CCF से किया उचित कार्यवाही की मांग
दिनांक 4 फ़रवरी रायगढ़ वन मण्डल के घरघोड़ा उप मण्डल के तमनार रेंज मे कल फिर एक युवा भालू की मौत, घरघोड़ा उप वन मण्डल वन्य जीवो के लिए काल बन गया है विगत कुछ माह के भीतर पांच हाथी की मौत हो गई है, कल युवा भालू की मौत से उप वन मंडल घरघोड़ा में हड़कंप मच हुआ है ।
गोपाल अग्रवाल ने कहा की वन्य प्राणियों असामियक मौत दुःखद है जिम्मेदार रोकथाम के लिए उचित कार्यवाही करें।
3 दिन पहले हांथी की मौत के जाँच करने के लिए CCF प्रभात मिश्रा बिलासपुर घरघोड़ा पहुँचे थे CCF ke घरघोड़ा पहुँचने पर छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य गोपाल अग्रवाल द्वारा घरघोड़ा उप वन मण्डल के कार्यों पर अपनी चिंता व्यक्त की है ।
छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य गोपाल अग्रवाल घरघोड़ा उप वन मंडल क्षेत्र के साथ रायगढ़ जिले में लगातार वन्य जीवो की मौत को रोकने ठोस कारवाही का निवेदन किया गया है