---Advertisement---

ग्राम पंचायत ने फिर रचा इतिहास , लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित पूरा पंचायत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

खरसिया। लोकतंत्र की असली ताकत जनसहमति और आपसी भाईचारे में निहित होती है, और इसका जीता-जागता उदाहरण एक बार फिर ग्राम पंचायत तेन्दूमुड़ी ने पेश किया है। खरसिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली इस ग्राम पंचायत ने अनूठा इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार पूरे पंचायत निर्वाचन को निर्विरोध संपन्न किया। यहां सरपंच से लेकर सभी वार्ड पंचों का चुनाव बिना किसी प्रतिस्पर्धा के पूर्ण सहमति से हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल बना हुआ है।

लोकतांत्रिक एकता और सहमति का प्रतीक बना तेन्दूमुड़ी…

गांववासियों ने आपसी समरसता, भाईचारे और सहयोग की भावना को प्राथमिकता देते हुए सर्वसम्मति से अपने जनप्रतिनिधियों का चयन किया। यह कदम न केवल ग्राम पंचायत की एकता को दर्शाता है

बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल भी पेश करता है कि कैसे एकता और समझदारी से प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल और विवादरहित बनाया जा सकता है।तेन्दूमुड़ी गांव के नागरिकों ने आपस में बैठक कर तय किया कि इस बार भी पूरे गांव की पंचायत निर्विरोध चुनी जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से नामांकन किया, और अंततः नामांकन वापसी के अंतिम दिन यह घोषणा हुई कि सभी पदों पर निर्विरोध चयन हो चुका है।

इससे पूर्व भी इसी गांव ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया था, और अब लगातार दूसरी बार ऐसा कर ग्रामवासियों ने लोकतांत्रिक चेतना और जागरूकता का परिचय दिया है।

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि…

ग्राम पंचायत तेन्दूमुड़ी की नई पंचायत के लिए निर्विरोध चुने गए प्रतिनिधि इस प्रकार हैं

सरपंच: श्रीमती सविता खेमराज राठियावार्ड पंच:1. मानकुंवर / अमृतलाल2. मोहनलाल / आत्मा राम राठिया3. लक्ष्मी बाई / गंगा प्रसाद राठिया4. संतोषी / प्रेमलाल राठिया5. शांति बाई / श्यामलाल राठिया6. हीरालाल / बेदराम राठिया7. घनश्याम / रंजीत राठिया8. मानकुंवर / धना राम राठिया9. दशोदा बाई / करमसिंह चौहान10. कुंती बाई / रथलाल राठिया

गांव के लिए गर्व का क्षण, अन्य गांवों के लिए प्रेरणा…

तेन्दूमुड़ी ग्रामवासियों का यह निर्णय बताता है कि जब समाज आपसी सहयोग, समर्पण और सेवा की भावना को प्राथमिकता देता है, तो लोकतंत्र और अधिक मजबूत होता है। निर्विरोध चुनाव के कारण पंचायत के प्रशासनिक कार्यों में सहजता आएगी और विकास कार्यों की गति और अधिक तेज होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के निर्विरोध निर्वाचन न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल बनाते हैं, बल्कि अनावश्यक राजनैतिक तनाव, मतभेद और खर्च को भी कम करती है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment