

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा, 3 फरवरी 2025 नगर पंचायत घरघोड़ा के सार्वजनिक क्षेत्र हाई स्कूल चौक में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान का नेतृत्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीलेश केरकेट्टा कर रहे हैं। इस अभियान में पीआईयू अमन गुप्ता, एआरआई लखन साहू प्लेसमेंट कर्मचारी, सफाई कर्मचारी टीम, स्वच्छता दीदियां एवं अन्य समस्त कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं।

इस दौरान पूरे क्षेत्र में कचरा निस्तारण, सड़क और नालियों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने जैसे कार्य किए जा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीलेश केरकेट्टा ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि एक निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने नागरिकों से अपने आसपास सफाई बनाए रखने, कचरा निर्धारित डस्टबिन में डालने और गीले-सूखे कचरे को अलग करने की अपील की। स्वच्छता अभियान के तहत:सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।

कचरे का उचित निस्तारण किया गया लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नगर पंचायत की इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ताकि घरघोड़ा को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।


