धरमजयगढ़ के निचेपारा में स्थित पेट्रोल पंप के पहले आज रात 9 बजे के आसपास बाइक में सवार चार नवयुवक सामने से आ रही ट्रक से साइड लेते लेते अनियंत्रित होकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया आपको बता दे की नगर के नरईटिकरा के चारो नवयुवक एक ही बाइक में सवार होकर घूम रहे थे जिसमे गजराज यादव,बाइक चला रहा था और अमित नागवंशी,मुकेश यादव,तथा रवि पीछे बैठे हुए थे और नीचेपारा में स्थित पेट्रोल पंप के पास निर्माण हो रहे पुलिया के करीब जैसे ही पहुंचे थे की सामने से आ रही ट्रक से साइड लेने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और गिरकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं रवि नामक युवक घटना के बाद वहां से भाग गया फिलहाल घायल तीनो नवयुवकों का अस्पताल में इलाज जारी।
निचेपारा में बाइक दुर्घटना में 4 नवयुवक घायल
Updated On: November 27, 2022 7:33 pm