desk khabar khuleaam
रायगढ़ | सारंगढ़ जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है! स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पुलिस विभाग के सरकारी वाहन की चपेट में आने से एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आरक्षक का नाम उमेश कुर्रे बताया जा रहा है।
यह हादसा सारंगढ़ सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां वाहन की टक्कर से उमेश कुर्रे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। आगे की जानकारी के लिए बने रहें।