ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में अतिथि सालिक साय ने किया पुरस्कार वितरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

जशपुर / ग्राम पंचायत पेमला में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भव्य रूप से हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला लुड़ेग और मुंडाडीह की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले के बाद विजेता टीम लुडेग को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार तथा उपविजेता मुंडाडीह की टीम को 15 हजार की धनराशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य जनसेवक श्री सालिक साय शामिल हुए।

उनके साथ समजीत चांद, सरपंच पारसनाथ साय, वीरेंद्र सिंह, बोध साय, संदीप पैंकरा, दिलेश्वर पैंकरा, राजेंद्र यादव, अनिल यादव, चंद्रशेखर, कीर्तन यादव, रामप्रसाद, श्रवण, बबलू, भूषण वैष्णव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि सालिक साय का स्वागत पारंपरिक नाचा पार्टी और सुवा नृत्य के साथ किया गया। पूरे आयोजन में ग्रामीणों का उत्साह और सहभागिता देखने लायक थी।

अपने संबोधन में सालिक साय ने ग्रामीणों का हृदय से आभार व्यक्त किया और युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना भी बढ़ती है।कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने आयोजन की सराहना की।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment