त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने ली कर्मचारियों की बैठक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

जनपद पंचायत के सभा कक्ष में लिये गये बैठक में दिए दिशा निर्देश

घरघोड़ा. आज दिनाँक- 20.01.2025 को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिये आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर(पं.) मनोज गुप्ता के द्वारा जनपद पंचायत घरघोड़ा के सभा कक्ष में निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की व्यापक समीक्षा करने के साथ ही साथ कल सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक भी आयोजित की गई है।

आज के बैठक में अभी तक के तैयारियों तथा आगामी दिनों में किये जाने वाले आवश्यक कार्यों को सूचीबद्ध किया गया तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों के बीच कार्यों का बंटवारा भी किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पंचायत चुनाव हेतु कंट्रोल रूम एवं सामग्री भण्डारण हेतु कक्ष का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा निर्वाचन से संबंधित छोटी छोटी तैयारियों एवं कार्यों के संबंध में विभागवार सभी को निर्देशित किया गया।

सम्पति विरूपण की कार्यवाही के लिए भी सभी को पत्र जारी करने के लिए निर्देश दिया गया। निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों के प्रति रिटर्निंग ऑफिसर की गंभीरता एवं सजगता प्रशंसनीय है। इनके नेतृत्व में घरघोड़ा का पंचायत चुनाव व्यवस्थित तरीके से संचालित होने की पूरी उम्मीद है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment