desk khabar khuleaam
19 दिसंबर 2024 घरघोड़ा नगर पंचयत के वार्ड क्र. 05 के में स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर महिलाओं ने ज्ञापन घरघोड़ा एसडीएम SDM को दिया गया,इस ज्ञापन पत्र में वार्ड के महिलाओं ने शराब दुकान को वार्ड के मुख्य मार्ग चौक से अन्यत्र हटाने के लिए अपनी आवाज उठाई है।वार्ड के महिलाओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि शराब दुकान के कारण इलाके में सुरक्षा संबंधी समस्याएँ बढ़ रही हैं, साथ ही सार्वजनिक शांति भी भंग हो रही है,साथ ही मुख्य चौक में होने के कारण कई दुर्घटना हो रही है,उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया कि शराब दुकान को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि वार्ड में बेहतर माहौल बन सके और महिला लोग सुरक्षित महसूस करें।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि शराब दुकान के आसपास अक्सर नशेड़ी घूमते रहते हैं,जिससे स्कूली बच्चों और महिलाओं के आवागमन में परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। इस मांग को लेकर वार्ड वासियों ने एकजुट होकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की है
और शराब दुकान नहीं हटने पर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है।एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कहा कि इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई की जाएगी और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र निकाला जाएगा।