desk khabar khuleaam
राजू यादव धरमजयगढ़ से
धरमजयगढ । बड़ी हादसा खबर धरमजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र आ रही है। जहां पर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया है सिर पर गंभीर चोट लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। मामला घटना कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मृतक का नाम शोभित राम चक्रवर्ती (45) है। बताया जा रहा है,वह पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदाग का रहने वाला था। हादसा कापू थाना क्षेत्र के ग्राम तालगांव में अपने परिचित के घर दशगात्र कार्यक्रम में आया गया था। यहां से शाम 6 बजे बाइक से घर लौट रहा था।इसी दौरान गोलाबुड़ा के सड़कपारा मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे धान से भरे ट्रैक्टर के चालक विकास खुटिया ने टक्कर मार दी। इससे शोभित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। सिर से खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लाल रंग का ट्रैक्टर गोलाबुड़ा निवासी उमेश खुटिया का है। आगे की आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।