![ट्रक ने कार के उड़ाए चीथड़े , भीषण सड़क हादसे में 6 कि मौत 7 गंभीर 1 Screenshot 2024 12 16 10 51 28 31 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-16-10-51-28-31_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg)
Desk khabar khuleaam
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर आज (सोमवार) सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है है जिसमे भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी है। मामला डौंडी थाना क्षेत्र के चौरापावड़ के पास का है।मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों के शव को बाहर निकाला गया और घायलों तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया,
![ट्रक ने कार के उड़ाए चीथड़े , भीषण सड़क हादसे में 6 कि मौत 7 गंभीर 2 Screenshot 2024 12 16 10 44 25 02 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-16-10-44-25-02_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg)
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया. सभी घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार कार में सवार लोग छट्ठी (नामकरण संस्कार) कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव कार ( CG 04 LD 8049) को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक (CG07 BQ 0941) ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 6 की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
![ट्रक ने कार के उड़ाए चीथड़े , भीषण सड़क हादसे में 6 कि मौत 7 गंभीर 3 BeFunky design 1 8 1024x8303 1](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2024/12/BeFunky-design-1-8-1024x8303-1.jpg)
बताये अनुसार मृतको में – दुर्पत प्रजापति पिता पूना राम उम्र 30 पुरुष ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) 2 – सुमित्रा बाई कुम्भकार पति स्वर्गीय कार्तिक राम उम्र 50 वर्ष घोराड़ी महासमुंद 3 -मनीषा कुम्भकार पति विश्वनाथ उम्र 35 वर्ष ग्राम घोराड़ी महासमुंद
![ट्रक ने कार के उड़ाए चीथड़े , भीषण सड़क हादसे में 6 कि मौत 7 गंभीर 4 BeFunky design 1 8 1024x8302 1](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2024/12/BeFunky-design-1-8-1024x8302-1.jpg)
4 – सगुन बाई कुंभकार उम्र 50 वर्ष ग्राम कुम्हारपारा कवर्धा 5 -ईमला बाई पति रेवा राम सिन्हा उम्र 55 ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) 6 -जिग्नेश कुम्भकार पिता प्रीतम कुम्भकार उम्र 7 वर्ष ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) है