डेस्क खबर खुलेआम
संघ से जुड़े घरघोड़ा भाजपा के नीव रहे वरिष्ठ नेता नेकी राम अग्रवाल के रायपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कल शाम 8 बजे ह्रदय घात होने से निधन हो गया , निधन कि खबर से भाजपा परिवार और अग्रवाल समाज के साथ नगर में शोक कि लहर दौड़ गई है नेकी अग्रवाल के निधन से भाजपा को गहरा आघात पहुंचा है नेकी राम अग्रवाल अग्रवाल समाज के सामजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे घरघोड़ा सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा के संस्थापक सदस्य व पूर्व अध्यक्ष का दायित्व भी निभाया है नेकी राम के निधन से परिवार व नगर में शोक कि लहर दौड़ गई है आज 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधि विधान से दाह संस्कार किया जायेगा।