हाथी ने एक घर को तोड दो पशुओं को मौत के घाट उतारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत बोरो रेंज जलडेगा से खबर निकल कर आ रही है कि हाथी ने बीती 28 नवम्बर की रात दो पशुओं की मौत के घाट उतार दिया। बता दें पीछे दो तीन दिनों से एक अकेला हाथी आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीण रातजगा करने को मजबूर है। बीती दो दिनों से ग्रामीण रात को भय के साये में जीने को मजबूर हैं।

आप को बता दें बोरो रेंज अंतर्गत जलडेगा में गुरुवार की रात एक ग्रामीण के घर को हाथी ने तोड़ दिया। उसके पश्चात आज बीती रात दो पशुओं को मौत के घाट उतार दिया। कुछ दिन पहले बोरो रेंज के ही रूआफूल में एक हाथी शावक की मृत्यु सामने आई थी। जो वन विभाग को सवालो के घेरे में खड़ा कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment