धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत बोरो रेंज जलडेगा से खबर निकल कर आ रही है कि हाथी ने बीती 28 नवम्बर की रात दो पशुओं की मौत के घाट उतार दिया। बता दें पीछे दो तीन दिनों से एक अकेला हाथी आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीण रातजगा करने को मजबूर है। बीती दो दिनों से ग्रामीण रात को भय के साये में जीने को मजबूर हैं।
आप को बता दें बोरो रेंज अंतर्गत जलडेगा में गुरुवार की रात एक ग्रामीण के घर को हाथी ने तोड़ दिया। उसके पश्चात आज बीती रात दो पशुओं को मौत के घाट उतार दिया। कुछ दिन पहले बोरो रेंज के ही रूआफूल में एक हाथी शावक की मृत्यु सामने आई थी। जो वन विभाग को सवालो के घेरे में खड़ा कर दिया है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।