डेस्क खबर खुलेआम
सारंगढ जिले के डोंगरीपाली थाना की कार्रवाई रायगढ। लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के हौंसले पस्त नहीं हो रहे और ना ही कानून का डर उन्हें तस्करी के रास्ते से हटाने में कामयाब है रहा। इसकी ताजा मिसाल 9 नवंबर को सारंगढ जिले के डोंगरीपाली थाना क्षेत्र से सामने आई जहां पुलिस ने यूपी प्रयागराज के वाहन से करीब 18 लाख का गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया । ये तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर छग के रास्ते यूपी लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक़ 9 नवबंर को ग्राम बिरनीपाली बेरियर के आगे मुखबिर की सुचना पर एक सफेद रंग का पिकप वाहन क्रमांक यू पी 70 एन टी 7701 को रोककर तलाशी ली गई जिसमें मादक द्रव्य मिलने के बाद वाहन सवार विपिन पाल पिता विजयशंकर पाल उम्र 20 वर्ष व अजय प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कुल्हडिया थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज उप्र को अभिरक्षा में लिया गया। जांच में पुलिस को वाहन में कुल 89 किलो 320 ग्राम खाकी रंग के टेप झिल्ली समेत कीमत करीब 17 लाख 60 हजार का माल मिला जिसे बरामद कर जप्त किया । साथ ही घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की पिकप वाहन क्रमांक यू पी 70 एन टी 7701 कीमत करीबन 7 लाख , दो नग मोबाईल हेडसेट- ओप्पो एवं वीवो कंपनी का, 17 बोरी सूखा नारियल भी जब्त कर धारा 20 भी एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई। आरोपीगण द्वारा सोहेला ओडिशा मार्ग से छत्तीसगढ होते अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।