सरपंच संघ उपाध्यक्ष राधेश्याम की गुंडागर्दी …. चावल लेने गए दिव्यांग हितग्राही से की मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

इन दिनों तमनार विकासखंड में राशन वितरण में धांधली चरम पर है यहाँ कई हितग्राहियो से पहले फिंगर तो ले लिया जाता है पर कई महीने तक राशन नहीं दिया जाता ऐसा ही एक मामला जरेकेला पंचायत में सामने आया जहाँ पहले ही फिंगर प्रिंट देने के बाद चावल लेने आए दिव्यांग हितग्राही समेत उसके भाई से जरेकेला सरपंच ने दादागिरी करते हुए मारपीट कर दी जिससे दिव्यांग हितग्राही विद्यानन्द चौधरी को सिर और हाथ में वहीं बीच बचाव करने आए उसके भाई अशोक चौधरी को भी हाथ में चोट आई है। इस वाक्ये से क्षुब्ध होकर दोनों पीड़ितों ने तमनार थाने में शिकायत आवेदन पेश किया है पीड़ित ने आवेदन में लिखा है की..मैं ग्राम जरेकेला का रहने वाला हूं। बचपन से विकलांग हू, अपने घर में कम्प्युटर व फोटो कापी चलाता हूं,

अपने छोटे भाई के परिवार व माता पिता के साथ रहता हूं. मेरी शादी नहीं हुयी है मेरा तथा छोटे भाई का राशन कार्ड अलग अलग बना है जिसमें हर माह शासकीय उचित मुल्य की दुकान से राशन (चावल) लेते है। मैं पीछले माह अक्टुबर का राशन नहीं लिया था। जो इस माह नवंबर को दिनाक 05.11.24 को राशन लेने छोटे भाई अशोक चौधरी के साथ सुबह 11.00 बजे जरेकेला के शासकीय उचित मुल्य की दुकान से राशन (चावल) लेने गये थे वितरण करने वाले राधेश्याम पैकरा को पीछले माह का भी राशन एक साथ में देने कहने पर पीछले माह का नहीं मिल सकेगा बोला तो मेरे द्वारा क्यों नहीं दोगे कहने पर दोनो में विवाद बढ़ने पर दुकान के बाहर राधेश्याम पैकरा गंदी गंदी गालीया देते जान से मारने की धमकी देते चावल निकालने की बर्तन से मेरे बाए हाथ व बांए सिर के पास मार दिये बीच बचाव करते में मेरे छोटे भाई अशोक चौधरी को भी लगा घटना को राजू चौधरी, भगत चौधरी देखे व बीच बचाव किये है। रिपोर्ट करता हूं,

मैं जैसा बताया हूं, वैसे ही सही सही लिखी गयी है कार्यवाही चाहता हूं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा की अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment