हांथी की मौत के आरोपियों की धरपकड़ के लिए ड्यूटी मे कार्यरत वन कर्मी की ट्रेलर की ठोकर से हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“नवापारा सर्किल के नवागढ़ बीट में कार्यरत था वनकर्मी , घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुटी “

IMG 20221122 123712

प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत उप वनमंडल घरघोडा के नवापारा सर्किल के नवागढ़ सर्किल मैं तैनात वन रक्षक घन कुमार राठिया उम्र 30 वर्ष मूलतः ( अंजोरिपाली खरसिया निवासी ) की कल हांथी की मौत वाले प्रकरण में आरोपियों की धरपकड़ पतासाजी की ड्यूटी पर लगाई गई थी कल रात लगभग 9 बजे वन कर्मी बाइक में सवार होकर आरोपी की पतासाजी के लिए निकला था जहाँ सन स्टील के पास खड़ी ट्रेलर अंधेरे की वजह से नही देख पाने के कारण सीधे ट्रेलर से जा टकराया और टकराने से सिर पर गंभीर चोट लगी , मौके पर उपस्थित लोगों ने 112 को सूचना दी गई । थाना प्रभारी के दिशानिर्देश पर कुछ ही समय पश्चात112 मौके पर पहुँच गई और घायल वन कर्मी को उपचार के लिए घरघोडा हॉस्पिटल लेजाया जा रहा रहा था । चोट गंभीर होने के कारण रास्ते मे ही कर्मी के दम तोड़ने की बात कही जा रही है । घरघोडा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए घरघोडा हॉस्पिटल भेज दिया गया । पुलिस ने मर्ग कायम के विवेचना में लेकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है । वन कर्मी घन कुमार मिलनसार ब्यक्तित्व के होने के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे इनके निधन से क्षेत्र वासियों व वन विभाग कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई है ।

IMG 20221122 122558

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment