desk khabar khuleaam
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक, युवती का बाल पकड़ कर उसे थप्पड़ मारता हुआ दिख रहा है। वहीं घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया है और आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।बाल पकड़कर मारे थप्पड़दरअसल, पूरा मामला दादरी थाना क्षेत्र की एक सोसायटी का बताया जा रहा है। यहां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक, एक युवती के बाल पड़कर उसको थप्पड़ मारता हुआ दिख रहा है। वीडियो में लड़की को थप्पड़ मार रहे युवक का नाम सूर्या भड़ाना बताया जा रहा है। वहीं जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इसका संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञानदादरी पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में सूर्या भडाना द्वारा महिला मित्र के साथ मारपीट करते हुए वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुये थाना दादरी पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लि। युवक और युवती पहले से परिचित हैं। दोनों कॉलेज में साथ पढ़ें हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।लड़की ने नहीं दर्ज कराई शिकायतवहीं इस मामले में लड़की की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद मामले का संज्ञान लिया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और दोनों तरफ से हाथपाई शुरू हो गई। इसी दौरान लड़के ने लड़की को थप्पड़ मार दिया। इस झगड़े में लड़के के कपड़े भी फट गए।