सरकारी कार्यालयों के कई चक्कर काटने के बावजूद 25 किसानो का नहीं हो सका पंजीयन…!!
पंजीयन कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर… पढ़ें पूरी खबर…!!
कैलाश आचार्य/बरमकेला:- नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बरमकेला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र कलाखुंटा धान खरीदी केंद्र लीमगांव के 25 किसानों का नाम तथा गांव का नाम कंप्यूटर में ही नहीं दिख रहा है, किसानों के द्वारा जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत देने के लगभग महीने भर बाद भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है!
काला खुंटा धान खरीदी केंद्र के सिस्टम से लिमगाँव गायब
सारंगढ़ जिला कलेक्टर को अवगत कराएं लगभग महीने भर होने को आ गए किंतु अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है जबकि ग्रामीण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं! ग्रामीण किसानों का परिवार धान बिक्री कर अपने परिवार का सालभर पालन पोषण करते है फसल तैयार करने के लिए बहुत से किसान कर्जा भी लिए हैं! तथा धान बेचकर अपने परिवार की खुशियां समेटने का सपना सजाए किसानों का पंजीयन तक नहीं हो सका है!