डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़/छाल छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ ब्लॉक धरमजयगढ़ तहसील छाल (रूढ़ी जन्य परंपरा पर आधारित) उपरोक्त बैठक दिनांक 19/10/24 रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक में छाल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायत में निवास करने वाले आदिवासी समाज के समाज के सदस्य एवं समस्त स्तर के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, छाल नवापारा रोड बूढ़ा देव देवरास के सामुदायिक भवन पर उपस्थित हुए, जो कि बैठक चंद्रमणि राठिया (CM) के अध्यक्षता में विचार सुझाव समाज प्रमुखों द्वारा रखा गया, जिसमे गहराई से चिंतन विचार कर कई महत्पूर्ण निर्णय लिए गए है।धरमजयगढ़ ब्लॉक वनांचल क्षेत्र होने के कारण आदिवासी समाज से अधिक किसानों आते है, जो किसान कई दिनों तक मेहनत किया रहता है। जो अब एक पल में ही फसल नुकसान हो जाती है एवं जनहानि जंगली हाथी द्वारा अब अधिक होने लगी है, और जिसके कारण किसानों को अब अधिक आर्थिक क्षति हो रही है, शासन प्रशासन द्वारा आज तक कोई पहल नहीं की जा रही है। इसलिए हम सरकार से जनहानि में 50 लाख और सरकारी नौकरी एवम् फसल नुकसान में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के बराबर मुआवजा राशि के मांग को लेकर छाल तहसील घेराव करने की तिथि 11 नवंबर दिन सोमवार को प्रस्ताव पारित किया गया है।सरकार द्वारा अनुमति देकर लगाए जा रहे उद्योग/खदानों के कारण मानव जीवन में हानिकारक को बढ़ावा दे रहा है। जल जंगल जमीन अस्त व्यस्त हो रही है, जीव जंतु गांव की ओर तरफ आ रही है, जिससे जनहानि भी बढ़ रही है। विकास के नाम पर विनाश को बढ़वा दे रहा है। जिसकी विरोध की गति में अब तेजी लानी है। और विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 15 नवंबर धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर जल जंगल जमीन बचाओ महारैली/घेराव की तैयारी की जा रही है।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे समाज प्रमुख चंद्रमणि राठिया (RKVS) अध्यक्ष, महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, रमेश कुमार राठिया (ब्लॉक उपाध्यक्ष) शौकीलाल नेताम (सलाहकार), परमेश्वर राठिया, भगत राम (छाल तहसील प्रभारी) संतोष मरकाम, कवल राठिया, उदय राठिया, टंकेश्वर राठिया, तोरन राठिया, भाकुलाल राठिया, दिगम्बर राठिया, रामजी राठिया, अजीत राम, गंगाराम , रेशमलाल राठिया, डोलेश्वर राठिया,विलास राठिया, जोतराम राठिया, अशोक कुमार, मन मोहन, दौरातन, संजय कुमार आदि समाज लोग उपस्थित रहे।।