डेस्क खबर खुलेआम
तमनार =औद्योगिक क्षेत्र तमनार में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बाइक सवारों के संकेतक बोर्ड से टकराने पर मौके पर एक युवक की मौत हुई है, वही दुसरा नाबालिक बालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचार हेतु रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर गेट के पास बीती रात करीबन 9 बजे हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, महलोई निवासी सूरज मिर्धा पिता नेत्रानंद मिर्धा उम्र लगभग 20 वर्ष और ग्राम गोढ़ी का अमन तिग्गा पिता अमित तिग्गा उम्र 15 वर्ष बाइक से दशहरा देखने के लिए 13 अक्टूबर की शाम गोढ़ी से निकले थे। दोनों बाइक से झिकाबहाल के पास पहुंचे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गए। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर के बाद सूरज सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका गया और अमन सड़क किनारे ही चोटिल होकर गिर गया। जिसे जिंदल के सुरक्षा गार्डों ने उपचार हेतु एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और सूरज को झाड़ियों में होने के कारण सुरक्षा कर्मी नहीं देख पाए। सुबह जब घटना स्थल पर लोग पहुंचे तो सूरज की लाश पर लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
मृतक को शराब पीने से रोकता था पिता, लेकिन नही माना
ग्रामीणों ने बताया कि सूरज की मां काफी पहले गुजर चुकी है, जिसके बाद सूरज अपने रिश्तेदार के यहां गोढ़ी में रहता था। जहां आये दिन वह शराब सेवन करता था, जिसे उसके पिता शराब पिने से रोकता था,लेकिन वह अपने पिता की बातों को अनसुना कर देता था। आखिर वही शराब की लत उसकी जान ले गई। बताया जा रहा है कि सूरज नशे में टुन्न था, जो झिकाबहाल के पास घटना से पहले दुकान में कुछ सामान भी खरीदा था।