डेस्क खबर खुलेआम
10 बिंदुओ पर हुई थी शिकायत,मिला गोल मोल जवाब
पुसौर= रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मल्दा के सरपंच के कार्य से असंतुष्ठ एक भी काम पूरा नहीं होने पर उपसरपंच, पंचों व ग्रामीणों ने विगत दिनों मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, कलेक्टर से शिकायत की थी जिसकी जांच को लेकर कलेक्टर के निर्देश थे जिसपर जांच जिला से जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिसकी जांच अधिकारियों की टीम सबसे पहले सरपंच सचिव को शिकायत किए गए 10 बिंदुओं पर सवाल पूछे जिसका जवाब,सरपंच सचिव के पास नही था। और जो भी जवाब दिया गया मोतीलाल चौहान के द्वारा गोल मटोल कर गलत जवाब प्रस्तुत किया गया। जिसको लेकर पंचों ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि मोतीलाल चौहान के गलत जवाब से आक्रोसित हुए।जवाब सरपंच सचिव को मांगा जा रहा था और बीच में जवाब सरपंच के पति मोतीलाल चौहान गोल मटोल कर गलत जवाब प्रस्तुत कर रहा था। जिसको लेकर ग्रामवासियों व मोतीलाल चौहान के बीच काफी नोक झोंक व झगड़ा का स्थिति भी निर्मित हुआ। अधिकारीयो के बीच भी मोतीलाल चौहान सही पेस न आने व गलत जवाब प्रस्तुत करने से बाहर से आएं जांच अधिकारी की टीम भी देखते रह गए।जिला से आए जांच अधिकारियों के अनुसार उन 10 बिंदुओं पर मूल्यांकन करने व जवाब मांगने पर जैसे शौचालय व प्रधानमंत्री आवास सबसे बड़ा बिंदु है। इन सभी कार्य आधा अधूरा व गलत पाया गया है। जिससे अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर सभी कार्यों की सही जानकारी लिखित में मांगा गया हैं। व अधिकारीयों द्वारा कहा गया है की अभी तक जितने भी ग्राम पंचायत मल्दा में कार्य हुए है उसका भौतिक परीक्षण भी एक सप्ताह के अंदर करने निर्देश किए है।