पीडब्लूडी के लिए आफ़त बनेगा रेस्ट हाउस का सागौन कांड, इंजिनियर जैन पर लग रहे गंभीर आरोप

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

दीपक गुप्ता जिला ब्यूरो

जीपीएम इंजीनियर जैन की भूमिका संदिघ्ध , लग रहे गंभीर आरोप

24 सितंबर 24 को वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र में आने वाले निर्माणाधीन लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में वन विभाग की टीम ने मुखबिर के हवाले से मिली सूचना को आधार बना कर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध सागौन लकड़ी जब्त की थी वन विभाग को सूचना मिली थी कि पेंड्रा रोड गुरुकुल के नए बन रहे रेस्ट हाउस में बिना किसी वैध दस्तावेज जंगल से अवैध रूप से काट कर लाई हुई दो नंबर के सागौन की लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है। लकड़ी की क़ीमत कई लाखों में है मौके पर पहुंची टीम ने लकड़ी से बने दरवाजे, खिड़कियां, फाटक और अन्य फर्नीचर जब्त किए हैं। वन विभाग की कार्रवाई के दौरान मौके पर लोक निर्माण विभाग का कोई भी अधिकारी, इंजीनियर मौजूद नहीं था। जब कि साइड इंजीनियर के रूप में एम के जैन विभाग की तरफ़ से नियुक्त है कहा जाता है कि उक्त कार्य उनकी देखरेख में चल रहा था और उन्हें भारी मात्रा में इस अवैध रूप से जंगल से काट कर लाई जा रही सागौन लकड़ी की पूरी जानकारी थी विभाग के सूत्रों ने बताया की विभागीय इंजीनियर एम के जैन विगत कई वर्षों से डिवीजन में पदस्त है लगभग सभी बड़े काम उन्हीं के सुपर विजन में चल रहे है या कराये गये है इनके द्वारा कराये गये कार्यों की जाँच की सक्त आवश्यकता है विभाग में काम करने वाले एक दो ठेकेदार इनके बहुत चहेते बताये जाते है है जिनके लिए ये काम विभाग और विभागीय नियम को ताक पर रखने के आरोप लगते रहे है सूचना के अधिकार से निकला पेंड्रा बसंतपुर मार्ग घोटाला तो है ही अगर रेस्ट हाउस आत्मानंद स्कूल वेंकटनगर मार्ग गौरेला बाइपास वार्षिक बीटी पेंच के कार्यों की जाँच हो जाये तो महादेव सट्टा और शराब घोटाले से भी बड़ा घोटाला भ्रष्टाचार उजागर होने कि सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता , बहरहाल देखना होगा कि उक्त इंजिनियर पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप कि जाँच कौन करवाता है और कौन करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment