डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना में 21 सितम्बर 24 को पीड़िता पुनिता सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राज उपाध्यय और राजेश उपाध्यय ने मारपीट करते हुए जातिगत गाली गलौज कर जान से मारने कि धमकी दिए है। घरघोड़ा थाना ने पीड़ित के शिकायत के आधार पर आरोपी राज उपाध्याय , राजेश उपाध्याय निवास अटल आवास घरघोड़ा पर कार्यवाही करते हुए धारा एसटीएससी एक्ट , 296, 115 (2 ) 3 (5) डीएनएस में मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।