डेस्क खबर खुलेआम
पुसौर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसापाली के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच घुराऊ गढ़वाल और सचिव सुदर्शन कर्ष के खिलाफ कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदेश की सरकार द्वारा अपनाई गई “जीरो टॉलरेंस” नीति के विपरीत, परसापाली पंचायत में सरपंच और सचिव के द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक निधि (विधायक प्रकाश नायक) से स्वीकृत 5 लाख रुपये सांस्कृतिक शेड और 2.40 लाख रुपये सीसी रोड के लिए आवंटित किए गए थे। हालांकि, पूरी राशि का आहरण हो जाने के बावजूद, जमीन पर कार्य की स्थिति शून्य है। इसके अलावा, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय का निर्माण पिछले चार वर्षों से अधूरा पड़ा है और इस सत्र में जनपद निधि से स्वीकृत पानी टंकी का काम, राशि भुगतान के बावजूद, अब तक शुरू नहीं किया गया है।इस मामले की पहली शिकायत 1 अगस्त 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पुसौर को की गई थी। जांच के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर, ग्रामीणों ने अब कलेक्टर जनदर्शन का रुख किया है। अब देखना होगा कि प्रशासनिक स्तर पर इस गंभीर आरोपों पर क्या कदम उठाए जाते हैं और भ्रष्टाचार के इस प्रकरण पर क्या कार्रवाई की जाएगी।