डेस्क खबर खुलेआम
दशकों से क्षेत्रवासी करते रहे हैं मांग जल्द सड़क निर्माण का मिला आश्वासन
रायगढ़ रायगढ़ जिले के लैलूंगा से तमनार को जोड़ने वाली और लैलूंगा ब्लॉक मुख्यालय से तोलगे क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जो कुंजारा तोलगे मिलूपारा तक का निर्माण लैलूंगा क्षेत्र के लिए प्रमुख और आवश्यक सड़कों में एक है इस सड़क पर पिछले कई वर्षों से कोई निर्माण नहीं हुआ है जिस वजह से आवागमन में काफी प्रभावित रहता है मुख्य मार्ग होने की वजह से इस सड़क की मांग भी ग्रामीणों द्वारा किया जाता है इस मांग को पूरा करने राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के वित्त मंत्री से मुलाकात की है सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने ओपी चौधरी से रायपुर स्थित उनके निवास में मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की मांग और परेशानी को अवगत कराते हुए जल्द सड़क निर्माण की स्वीकृति देने के लिए कहा है । ओपी चौधरी ने जल्द स्वीकृति के लिए दिया आश्वासन उक्त सड़क के निर्माण में काफी राशि की आवश्यकता है इसलिए प्रदेश के वित्त मंत्री होने के नाते बजट आवंटन के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है इसलिए सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी वस्तुस्थिति को बताते हुए राशि आबंटन करने की मांग की है जिस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जल्द ही बजट आबंटन कर निर्माण करने की सहमति दी है ।योजनाबद्ध तरीके से होगा लैलूंगा का विकास देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में कहा है कि लैलूंगा का विकास हमारी प्राथमिकता है मेरी कर्मभूमि लैलूंगा है यहां चरणबद्ध तरीके से विकास की दिशा में काम करेंगे और विष्णु के सुशासन का पूरा असर लैलूंगा में दिखेगा जिसके लिए अभी खम्हार पकुट जलाशय को पर्यटन स्थल बनाने, जल आवर्धन योजना को सुचारू रूप से चालू करने, कुंजारा में निर्मित छात्रावास का संचालन , तोलगे मिलूपारा सड़क का निर्माण ,एक उच्च स्तरीय लाइब्रेरी के निर्माण के लिए शासन स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं और बहुत जल्द लैलूंगा को इन सभी का लाभ मिलेगा ।