डेस्क खबर खुलेआम
जिला इकाई रायगढ़ के सदस्यों द्वारा रायगढ़ लोकसभा के माननीय सांसद राधेश्याम राठिया से सौजन्य भेंट कर उन्हें भारी मतों से रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने की बधाई दी गई। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास आश्रमों में संचालित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही छात्रावास अधीक्षकों की समस्याओं एवं मांगों से उन्हें अवगत कराया गया एवं माननीय सांसद महोदय से उनके शीघ्र निराकरण हेतु पहल करने का आग्रह किया गया जिस पर सांसद राधेश्याम राठिया के द्वारा उचित समाधान हेतु त्वरित पत्राचार एवं कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया। इस मौके पर संगठन के रायगढ़ जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, कोषाध्यक्ष हर्ष प्रकाश डनसेना, आसिफ खान, सुदामा गुप्ता, अरुण थवाईत उपस्थित रहे।