अदाणी फाउंडेशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का हुआ आयोजन, रोचक और आनंदमय बना कार्यक्रम

रायगढ़ 7 सितंबर 24 कों शिक्षक दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने गुरूवार को एक समारोह में 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में रायगढ़ स्थित तमनार विकासखंड के ग्राम मिलूपारा संकुल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिलूपारा, शासकीय प्राथमिक शाला मिलूपारा और सिदारपारा के शिक्षक शामिल थे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक और आनंदमय बना दिया। मौके पर अदाणी फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक श्री मुकेश कुमार, माइंस हेड विपिन सिंह और सीएसआर और भू-विभाग की टीम भी उपस्थित रही।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत किए।

इस दौरान, विद्यालय के प्राचार्यों और प्रधान पाठकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों के महत्व को उजागर किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों का योगदान अमूल्य है और उनका सम्मान करना हमारे समाज की जिम्मेदारी है।शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अदाणी फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती इली सबा लकड़ा, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक डमरूधर राठिया, प्राथमिक शाला मिलूपारा के प्रधान पाठक नित्यानंद नायक, प्राथमिक शाला सिदारपारा के प्रधान पाठक पटेल समेत कुमारी संगीता प्रधान, वासुदेव प्रधान, रम्भा पैंकरा, चम्पावती सिदार, मंजुलता राठिया, शकुंतला राठिया, कौशिल्या सिदार, प्रतिभा यादव, श्रीया गुप्ता, गीता बारीक, सत्यावती सिदार, सुनीता पटेल और पुरुषोत्तम राठिया सम्मानित हुए।कार्यक्रम में श्रीमती इली सबा लकड़ा ने कहा, “हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक छात्रों के उज्जवल भविष्य के सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह के लिए हम उनके आभारी हैं। इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने हमारे शिक्षकों का मनोबल और आत्मसम्मान बढ़ाया है।”अदाणी फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक श्री मुकेश कुमार ने कहा, “अदाणी फाउंडेशन ने हमेशा ही शिक्षा को प्राथमिकता दी है। ऐसे में शिक्षकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। हम इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों के योगदान को सराहना और सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”शिक्षकों ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं। छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और सम्मान को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच संबंधों को मजबूत करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस तरह के आयोजन से समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और शिक्षकों का सम्मान भी बढ़ता है।अदाणी फाउंडेशन इस आयोजन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। शिक्षक दिवस के इस विशेष अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम अदाणी फाउंडेशन के शिक्षकों के प्रति सम्मान और आदर को दर्शाता है और इसके माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का संदेश देता है।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment