डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है । ट्रेलर ने सुपर एक्सल कों चपेट में लेने से युवक कि मौत हो गई है जानकारी अनुसार केराझर निवासी ब्यासदेव मांझी 35 वर्ष दुपहिया वाहन से पंचराम मांझी के साथ किसी काम से जा रहे थे, जब परसदा डेयरी गेट के पास सामने से आ रहे
तेज रफ्तार ट्रेलर NL01/AG-9826 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी । हादसे में ब्यासदेव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है घायल कों जिंदल हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया है.
घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है , घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की। भूपदेवपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है