डेस्क खबर खुलेआम
प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर जिले के काँसाबेल थाना में चोरी के दो सदिग्ध आरोपी कल शाम को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। आरोपी को काँसाबेल पुलिस चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाई थी. संदिग्ध चोरी के संदिग्ध तीन आरोपी को घटनास्थल पत्थलगांव के ग्राम सरइटोला लाया गया था, इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए दो आरोपी फरार हो गए, जिसमे से एक के हाथ में हथकड़ी लगे रहने की खबर है।
फिलहाल दोनों फरार संदिग्ध चोरी के आरोपी की तलाश काँसाबेल, बाग़ बहार और पत्थलगांव की पुलिस कर रही है. बता दें कि काँसाबेल पुलिस ने चोरी के मामले में सरइटोला के बाजारपारा और गोर्रापारा से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था. जहां कल शाम को चोरी का समान की बरामदगी के लिए दो संदिग्ध को वाहन में बैठाकर वारदाती गांव में लाया था. जिसमें एक के हाथ मे हड़कडी लगे रहने की खबर है. वही दूसरे का हाथ खाली था. इस दौरान करौंदा जंगल के पास मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत दोनों सदिग्ध फरार हो गये जिससे जिले की पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस बल रात भर से अभी तक संदिग्ध को खोजबीन में जुटी हुई है। इस मामले की एसपी शशिमोहन सिंह ने पुष्टि करते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर, जांच उपरांत दोषी आरक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कही है।