---Advertisement---

सामारुमा अमलीडीह जंगल के पास बासुदेव बस की चपेट में आने वाले 3 युवकों की मौत , पूँजीपथरा थाना क्षेत्र की घटना , पुलिस जाँच में जुटी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221108 171454

बस में सवार 18 घायल हुए दो की हालत गंभीर जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी

एसडीओपी दीपक मिश्रा , थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस , थाना प्रभारी पूँजीपथरा सिमसोन मिंज मौके पर मौजूद रहकर घायलों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया 

पूँजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सामरुमा व अमलीडीह के बीच जंगल के पास बासुदेव बस पलट गई । बस पलटने की गांव में आग की तरह फैल गई जिससे ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और घरघोडा , पूँजीपथरा थाना को घटना की सूचना दी गई । बस पलटने की सूचना एसडीओपी दीपक मिश्रा घरघोडा थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस पूँजीपथरा थाना प्रभारी बीएमओ एसआर पैंकरा को मिलते ही सभी एलर्ट मोड़ पर आ गए। एसपी अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर दोनों थाना के प्रभारी मौके पर पहुँचे । एसडीओपी दीपक मिश्रा थाना प्रभारी व यातायात पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देशित करते रहे । थाना प्रभारी घरघोडा हर्षवर्धन बैस पूँजीपथरा थाना प्रभारी मिंज के द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद अमलीडीह जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए तत्काल घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था किया गया ।तीन युवक मनोज राठिया दुर्गेश राठिया व प्रकाश मांझी जमडबरी निवासी मोटरसाइकिल हीरो HF DELUXE CG 13 AH 9710 में सवार घरघोडा के ग्राम भेंडरा में कार्तिकेश्वर गणेश पूजा का मेला देखने आए थे मेला देखर अपने गाँव जमडबरी वापस जा रहे थे सामारुमा और अमलीडीह के बीच जंगल मे तेज रफ्तार से आ रही बासुदेव बस CG 13 D 7500की चपेट में आने से मनोज राठिया , दुर्गेश राठिया युवक की मौके पर मौत हो गई है अन्य प्रकाश मांझी को उपचार के मेडिकल कालेज रायगढ़ भेजा गया जहां उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है ।बस में सवार 18 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ बीएमओ डॉ एसआर पैंकरा डॉ अजय राठिया वार्ड बॉय नर्सिंग स्टाफ टीम के साथ मौजूद रहे व घायलों को तत्काल उपचार दिया गया । 18 घायलों में दो लोगो की स्थिति नाजुक बताई गई जिसे अधिक उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जहाँ उपचार जारी है ।

IMG 20220907 103229

रायगढ़ से घरघोड़ा रोड और जा रही बस का एक्सीडेंट हुआ जो पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सामरुमा व अमलीडीह के बीच जंगल के पास दुर्घटना हुई है जिसमें वासुदेव बस और मोटरसाइकिल सवार युवकों की टक्कर हुई है मोटरसाइकिल में तीन युवक सवार थे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई थी एक युवक को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया था उसकी इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली है! घायलों को इलाज के लिए सीएचसी घरघोड़ा लाया गया जहां दो गंभीर लोगों को रायगढ़ रेफर किया गया है! आगे की कार्यवाही जारी है 

दीपक मिश्रा 

एसडीओपी धरमजयगढ़।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment