जिस तरह से जिले में कॉरोना ने अपना तांडव मचाया है कॉरोना पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे मुश्तैदी के साथ कमर कस रखी है ।
घरघोड़ा स्वास्थ्य विभाग नेतृत्व के साथ पूरी टीम अपनी ऊर्जा लगाकर अपने सीमित संसाधनों में भी बेहतर परिणाम लाने के लिए जी जान से जुटे हुए है ।
डॉ एस आर पैंकरा खंड चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है आज आरटीपीसीआर जाँच में कुल 12 संक्रमित मरीज मिले जिसमे
ग्राम तिलाइपाली 2, भालुमार 1, टेरम 1, कुडुमकेला 3, ( 7 )
घरघोड़ा नगर 1, से एनटीपीसी घरघोड़ा 4 ( 5 )
वही एंटीजन रेपिड जांच में 51 संक्रमित मरीज मिले है
ग्राम चिरभौना 2, बड़े गुमड़ा 1, रूमकेरा 2 कंचनपुर 2 , तिलाइपाली 1, झारियापाली 1, भेंगारी 3 , डेहरीडीह 2 ,कोटरीमाल 3 , चारमार1, बैहमुड़ा 1, भालुमार 2 ,नवापारा टेंडा 2 , रायकेरा 1, कया 2 , बिजारी 4 कुडुमकेला नावाडीह 1, सीएमपीडीआई 2, औरामुडा 1, घरघोडी 2 ( 36 )
घरघोड़ा नवापारा वार्ड 8 से 2, वार्ड 4 से 8 , वार्ड 5 से 1, वार्ड 2 से 2 , वार्ड 11से 2 , ( 15 ) से है
उक्त पाये गए मरीज का डॉ विकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी इंचार्ज विनोद एक्का , कॉरोना कन्ट्रोल कक्ष सह कॉल सेंटर के रोहित कुमार डनसेना की टीम ने मरीज के सम्पर्क में आये लोगो का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर लिया गया है