घरघोड़ा के प्रतिष्ठित फार्म द्वारकादास जोहारमल व घरघोड़ा कांग्रेस के कद्दावर नेता ऋषि मित्तल के छोटे भाई की कल रात 9 बजे कॉरोना से लड़ते हुए हार गए । विगत 5 दिनों से रायगढ़ के निजी अस्पताल में कॉरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए हर गए । निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में व नगर शोक की लहर दौड़ गई । पवन मित्तल अपने पीछे बेटा बेटी नाती पोता से भरापूरा परिवार छोड़ कर देवलोक गमन हो गए । कॉरोना से मृत्यु होने के कारण स्थानीय प्रशासन के देखरेख में अंतिम संस्कार किया गया । उक्त जानकारी डीजे मोटर के संचालक दीपक मित्तल ने दी ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।