डेस्क खबर खुलेआम
26.07.2024 को थाना जूटमिल में ग्राम मिडमिडा में रहने वाला हर्षित भुईया रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 जुलाई की रात्रि करीब करीबन 09:00 बजे पंचायत कार्यालय के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था । तभी गांव का दीपक उरांव (25 साल) और मोहन निषाद (26 साल) पुरानी रंजिश को लेकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते डंडा और मोटर सायकल के चाबी छीनकर मारपीट करने लगे, जिससे चोट आया है । आहत हर्षित का मुलाहिजा कराकर रिपोर्ट प्राप्त किया गया । मेडिकल रिपोर्ट अनुसार प्रकरण में धारा 118 (1) BNS विस्तारित कर जूटमिल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । साथ ही ग्राम मिडमिडा के रहवासियों को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आपस में मिलजुल कर रहने और लड़ाई झगड़े से दूर रहने की समझाइश दी गई है ।