जन्मदिन पर हेलमेट वितरण करने वाली छात्रा शताक्षी तिवारी को एसपी भावना गुप्ता ने किया सम्मानित

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

एसपी जीपीएम ने गुड समैरिटन सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एसपी चैंबर में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर किया छात्रा को सम्मानितविगत 25 जुलाई को मरवाही थाना क्षेत्र निवासी होनहार छात्रा कुमारी शताक्षी तिवारी पिता अमित कुमार तिवारी ने एक अभिनव पहल करते हुए अपने सोलहवें जन्मदिन के अवसर पर मरवाही पुलिस संग राहगीरों को 16 हेलमेट वितरण किए और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया जिसके बाद क्षेत्र के आमजन के बीच छात्रा की सभी ने सराहना की । एसपी जीपीएम श्रीमती भावना गुप्ता को जब इसकी जानकारी मीडिया ग्रुप के माध्यम से चली तो उन्होंने आज 30 जुलाई को छात्रा शताक्षी को परिवार संग एसपी ऑफिस आमंत्रित कर सम्मानित किया। छात्रा ने बताया कि वह जीपीएम पुलिस के स्पेशल हेलमेट जोन और सड़क जागरूकता के कार्यक्रम फॉलो कर रही है और इसी से प्रभावित होकर शताक्षी ने निर्णय लिया कि अपने जन्मदिन को सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रसारित करने के रूप में मनाएगी ।

इतनी कम उम्र में जनकल्याण हेतु किए गए बालिका के प्रयास से प्रभावित होकर जिला एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने गुड समैरिटन के रूप में अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के लिए छात्रा शताक्षी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया और उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने घोषणा की है कि जिले के जो नागरिक किसी दुर्घटना के पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने या जागरूकता संबंधी कोई उल्लेखनीय प्रयास करते हैं तो ऐसे अच्छे नागरिकों को चिन्हांकित कर गुड समैरिटन के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी निकिता तिवारी, थाना प्रभारी मरवाही उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे एवम् कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment